ऋषिकेश, एबीपी गंगा। योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को शनिवार को एम्स से छुट्टी दे दी गयी। बालकृष्ण (47) को शुक्रवार को 'ऑल्टर्ड कॉन्शसनेस' की अवस्था में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इस तरह की अवस्था में मरीज अपने आसपास की चीजों को समझ नहीं पाता है।


एम्स के अधिकारियों ने बताया कि बालकृष्ण की एमआरआई समेत कई जांच की गईं और उनके स्वास्थ्य के सभी मानक सामान्य पाए गए। उन्हें करीब 24 घंटे आईसीयू में विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।



इससे पहले आज दिन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अस्पताल जाकर बालकृष्ण के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर पतंजलि में एक आगंतुक ने मिठाई दी थी जिसे खाने के बाद बालकृष्ण बीमार पड़ गए थे।