Dipwali 2024 की फाइनल तारीख को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. कहीं 31 अक्टूबर को दीपावली का दावा किया जा रहा है तो कोई 1 नवंबर की तारीख पर अडिग है. इस बीच राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले काशी के विद्वान ने कहा है कि 1 नवंबर 2024 को दीपावली पूजन का मुहूर्त है. 


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त और लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने यह जानकारी दी है. उनकी अगुवाई में हुई एक बैठक में फैसला लिया गया है कि दीपावली का शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को है. 


बैठक में फैसला हुआ है कि 1 नवंबर को दीपावली के दिन  गणेश लक्ष्मी जी का पूजन होगा.


'महाराष्ट्र के दुश्मनों को...' विधानसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लिखी चिट्ठी, लगाए गंभीर आरोप


उधर, देशभर के ज्योतिषाचार्य और काशी के ज्योतिष विद जानकार ने 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की तिथि बताई है.