Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. इस समारोह में देश के कई बड़े संत सहित कई प्रसिद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया है. मगर विपक्ष राम मंदिर उद्घाटन समारोह को बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बता रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राम मंदिर उद्घाटन को राजनीतिक समारोह बताया है.


वहीं कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना ने कहा की बाबरी मस्जिद गिराने के बाद वहां पर गुड़िया रखी गई, जिसे राम बोला गया. जब हम राम मंदिर जाते हैं, तो हमें एक निश्चित कंपन महसूस होता है. मगर अयोध्या में मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ. विपक्ष के बयानों पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने नसीहत देते हुए कहा कि इन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने विपक्ष में होते हुए भी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी नहीं माने तो विपक्ष का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह से राजनीतिक समारोह बना दिया है. यह आरएसएस बीजेपी का समारोह है, इसलिए हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल है. जो भारत के प्रधानमंत्री के इर्द-गिर्द तैयार किया गया है.


राहुल गांधी के बयान पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज का कहना है कि कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को अस्वीकार किया है. भारत के संविधान में सब स्वतंत्र हैं. अपनी बात रखने के लिए, मगर भारतीय संस्कृति राम से है. यह समय विरोध का नहीं समर्थन का है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ यजमान की भूमिका निभा रहे हैं. गिरि महाराज ने कहा कि कांग्रेस अगर कहती है कि राजीव गांधी सरकार में राम मंदिर का ताला खोला गया था, तो अब भी कांग्रेस को समर्थन करना चाहिए नहीं तो राहुल गांधी सोनिया गांधी सहित कांग्रेस पार्टी का ही नुकसान होगा. 


केएन राजन्ना को आचार्य ने दिया नसीहत


कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना  को नसीहत देते हुए आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि आप भी मंदिर बनाओ और इसका लाभ लो. गिरि महराज ने कहा कि केएन राजन्ना का कहना है कि मंदिर में कंपन तब होता है जब मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है. महराज गीरि ने केएन राजन्ना के बयान पर वॉर करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के बाद आप वहां जाना तब आपको वहां कंपन भी महसूस होगा. 


'विपक्ष को केजरीवाल से सीखना चाहिए'


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तरफ से राम मंदिर उद्घाटन में सपरिवार जाने की बात की गई है. साथ ही दिल्ली की हर विधानसभा में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ पर कराया जा रहा है. इसको लेकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज ने विपक्ष को सीएम केजरीवाल से नसीहत लेने की बात की है और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हनुमान जी ने सद्बुद्धि दी है. विपक्ष को केजरीवाल से सीखना चाहिए, जो पहले राम और शिव का विरोध करते थे आज वो इनके समर्थन में आ गए हैं.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवन, सीएम धामी ने दी मंजूरी, 35 करोड़ की धनराशि जारी