UP Politics: 'धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का ठेका...', आचार्य प्रमोद कृष्णम का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला
UP News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गौतम अडानी (Gautam Adani) प्रकरण कांग्रेस नेताओं पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सच बोलने पर बीजेपी का हिमायती बता दिया जाता है.
UP Politics: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने एक बार फिर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह पर टेप लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जो भगवान राम का नहीं हो सकता, वो किसी का नहीं हो सकता. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गौतम अडानी (Gautam Adani) मुद्दे पर कांग्रेस के विरोधाभास को भी उजागर किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गौतम अडानी पर देश को लूटने का आरोप लगाते हैं. लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री गौतम अडानी की गोद में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सवाल उठना स्वाभाविक है.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दो टूक कहा कि सच बोलने पर बीजेपी का हिमायती बता दिया जाता है. कहा जाने लगता है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस का साथ छोड़कर कमल का हाथ पकड़ने वाले हैं. उन्होंने साफ कहा कि अगर बीजेपी में जाना होगा तो ढोल बजाकर जाऊंगा. उन्होंने कांग्रेस के राम विरोधी और मंदिर विरोधी होने के आरोपों पर भी सफाई दी. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता राम विरोधी और मंदिर विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को राम नाम से भी चिढ़ है.
अडानी प्रकरण में कांग्रेस के नेताओं पर भी सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का ठेका ले रखा है. उन्होंने आशंका जताई कि सपा का सफाया करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को सुपारी दी गई है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का संज्ञान लेकर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि भगवान राम और सनातन धर्म को गाली देना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.