Citizenship Amendment Act: देश में सीएए लागू होने के बाद सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी दल लगातार इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं, जिसे लेकर अब श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है और कहा कि विपक्षी दलों का दिमाग सठिया गया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस पर हमला करते हुए पूछा कि आख़िर इस कानून में बुराई क्या है. इस कानून को लेकर सारा विपक्ष कन्फ्यूज हो गया है. वो ये तक नहीं बता पा रहा कि सीएए कानून में क्या गड़बड़ है.
विपक्षी दलों को दिया करारा जवाब
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी तो खुद ही सांप्रदायिक हो गई हैं. अगर वो सच्ची सेक्युलर हैं तो वो ये बताएं कि आखिर सीएए कानून में क्या बुराई है? इस मुद्दे पर सारा ही विपक्ष कन्फ्यूज हो गया है. सारा विपक्ष सठिया गया है वो ये बता नहीं पा रहा है कि इसमें क्या गड़बड़ है और राहुल गांधी की तरह बातें कर रहे हैं.
राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
आचार्य कृष्णम ने कहा कि ये देश के लोकतंत्र का दुर्भाग्य ही है कि सारा विपक्ष अब राहुल गांधी की तरह बातें कर रहा है. आप खुद ही इस बात को कह रहे हो कि इससे भारत में रहने वाले किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होगा फिर कानून का विरोध ही क्यों कर रहे हो. या तो इस बात जस्टिफाई करिए.
यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य से कांग्रेस की नजदीकियों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, वो जहां भी जाएंगे उस पार्टी का सत्यानाश सुनिश्चित है. उन्होंने पहले सपा का बेड़ा गर्क कर दिया और कांग्रेस में जाते हैं तो उनका भी सत्यानाश कर देंगे. उन पर शनि की साढ़े साती है वो खुद ही साक्षात शनि का रूप हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कांग्रेस पार्टी में रहते हुए भी वो कई बार पार्टी लाइन से अलग होकर बात करते दिखे, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. पार्टी के निष्कासन के बाद वो लगातार राहुल गांधी पर तीखे हमले कर रहे हैं. इन दिनों उनकी नज़दीकियां भी बीजेपी के साथ देखी जा रही है.
UP Politics: सपा, BSP और कांग्रेस के लिए लोग को खराब नहीं करना चाहिए अपना वोट- सीएम योगी