Acharya Pramod Krishnam Reaction: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान कांग्रेस पार्षद की गाड़ी से कुचल कर हत्या (Congress Parshad Murder) के मामले अब उत्तर प्रदेश में भी सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम  (Acharya Pramod Krishnam) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा'अरे कुछ तो शर्म करो शिवराज जी पूर्व तो तुम्हें भी होना है,जाते-जाते क्यूँ अपने “पाप” की गठरी भारी कर रहे हो मामू.'


कांग्रेस पार्षद की गाड़ी से कुचलकर हुई हत्या
मध्य प्रदेश की राजनगर विधानसभा सीट पर चुनावी हिंसा में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौत पर राजनीति गरमाती जा रही है. हत्या के आरोपी बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मृतक का पार्थिव शरीर लेकर खजुराहो थाना में धरना दे रहे हैं. दरअसल शुक्रवार तड़के 4 बजे के आसपास दोनों में टकराव हो गया. इसी दौरान खजुराहो से कांग्रेसी पार्षद सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. अरविंद पटेरिया और उनके 21 साथियों के ऊपर शुक्रवार को धारा 302 और 307 का मामला दर्ज कर लिया गया था.


पुलिस आरोपियों पर नहीं कर रही कार्रवाई- दिग्विजय सिंह 
वहीं कांग्रेस पार्षद सलमान खान की हत्या के मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय  ने कहा, 'कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान के पार्थिव शरीर के साथ छतरपुर के तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों और हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ हम खजुराहो थाने पर बैठे हैं. 5 घंटे तक हमने पुलिस से निवेदन किया कि आरोपियों पर कार्रवाई करें. लेकिन पुलिस FIR के बावजूद कुछ नहीं कर रही है. यहां तक कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी नहीं ले रही. आरोपियों की कारें तक ज़ब्त करने का साहस नहीं कर पा रही है.


पीड़ित परिवार सलमान के पार्थिव शरीर को बिना कार्रवाई दफ़नाने के लिए तैयार नहीं है. इंसाफ़ के लिए हम सबको थाने पर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. मेरी प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि खजुराहो में अपने कार्यकर्ता पर हुए इस अत्याचार के खिलाफ एकजुट हों. आप जहां हैं वहीं से अपनी आवाज़ बुलंद करें और अन्याय के खिलाफ चंद दिनों के लिए बची भाजपा शासित सरकार को मजबूर करें कि वे हमारे कार्यकर्ताओं के साथ इंसाफ़ करे.'


कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम 
आचार्य प्रमोद कृष्णम उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता है. उनका जन्म 4 जनवरी 1965 को संभल के गांव एंचोड़ा कम्बोह में ब्राह्मण परिवार में हुआ था. कांग्रेस पार्टी ने इन्हें दो बार लोकसभा का चुनाव मैदान में उतारा था. साल 2014 में संभल और साल 2019 में लखनऊ से प्रत्याशी बनाया था. कांग्रेस के राजनीतिक इतिहास में शायद ही ऐसा कोई नेता रहा हो जो राम मंदिर निर्माण को लेकर मुखर रहा हो जितना कृष्णम रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि पीठाधीश्वर के रूप में जाने जाते हैं. टीवी चैनलों पर कांग्रेस का राजनीतिक स्टैंड रखने के अलावा चुनावी रैलियों में भी वे लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: IND vs AUS Final: फाइनल से पहले दुआ कर रही मोहम्मद शमी की मां, बोलीं- वर्ल्ड कप के साथ घर आएं बच्चे