UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ताजा रुझानों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि  चुनाव आयोग पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. टाइम्स नाउ के अनुसार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं है. मैं वर्तमान पर बात करना चाहता हूं. अभी एनडीए की सरकार बन रही है.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, इस चुनाव ने एक बात प्रमाणित कर दी है कि भारत की जनता और चुनाव आयोग एकदम खुलेदिल वाला रहा. जितने आरोप लगाए जा रहे थे वो निराधार थे. ये जो चुनाव है वो बहुत रोचक हो गया है और लोकतंत्र की खूबसूरती यही होनी चाहिए की जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना फैसला जो कुछ भी हो, मंजूर होना चाहिए.


आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान


उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अभी जल्दीबाजी नहीं करना चाहिए. बीजेपी के जितने बड़े नेता थे वो यह सोच रहे थे कि नरेंद्र मोदी ही वोट डाल जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब इसकी समीक्षा की जाएगी. आचार्य प्रमोद कृष्ण का ये बयान ऐसे समय में आया है जब यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन खराब दिखाई दे रहा है. यही नहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ता दिख रहा है. यूपी में इंडिया गठबंधन 44 सीटों पर आगे दिख रहा है जबकि एनडीए 35 सीटों पर आगे हैं. 


दिलचस्प बात ये है कि इस बार यूपी में कांग्रेस पार्टी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस पार्टी रायबरेली और अमेठी समेत सात सीटों पर आगे चल रही है. अमेठी में कांग्रेस के किशोरीलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निर्णायक बढ़त बनाए हुई है. 


आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद वो लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर सवाल उठाए थे.  


यूपी की इन सीटों पर दिखा राजा भैया का असर, BJP को लगा करारा झटका