UP News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, फोटो शेयर कर बताया क्या हुई बात?
Acharya Pramod Krishnam News: पीएम मोदी ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम का आभार जताते हुए कहा कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
Acharya Pramod Krishnam met PM Modi: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण भी दिया है. वहीं पीएम मोदी द्वारा निमंत्रण स्वीकार करने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी का आभार भी जताया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा- 19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं साधुवाद."
19 फ़रवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 1, 2024
के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री,आदरणीय श्री @narendramodi जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव”
को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधान मन्त्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद.@PMOIndia pic.twitter.com/5J495Rmoc4
वहीं पीएम मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए एक्स पर लिखा-"आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम" बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, इतना नहीं इनके बयान पार्टी लाइन से हटकर होते हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर ही सवाल उठाते हुए नजर आए हैं. हाल में राम मंदिर के उदघाटन के निमंत्रण को पार्टी द्वारा ठुकराने पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई थी. इस दौरान भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए थे.