Acharya Pramod Krishnam News: पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच अब पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर फिर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी को कांग्रेस में सार्वधिक लोकप्रिय नेता बताया है और कांग्रेस पार्टी पर मक्कारों का कब्जा बताया.


आचार्य प्रमोद कृष्णम से जब किसी ने सोशल मीडिया पर पूछा कि जो प्रियंका गांधी को देश का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताते हुए सोनिया राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़ता था या वो जो अब प्रतिदिन उन पर हमलावर है. इसका जवाब देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- "निःसंदेह प्रियंका कांग्रेस की सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं किंतु कांग्रेस में वो स्वयं लाचार हैं, उनका नाम लेना भी गुनाह है वहां. उन्होंने कहा कि महात्मा की पार्टी पर मक्कारों का कब्जा हो गया है, इस लिये हे विप्रवर, मेरे विचार में खोट खोजने का निरर्थक प्रयास ना करें."


वहीं इससे पहले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के बयान पर भी बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोला था. महंत राजू दास ने कहा कि बाटला हाउस में आतंकी मारे गए तो सोनिया गांधी रो पड़ी थीं. गाजा में जिहादी मरे तो प्रियंका गांधी नाराज हो गईं. नक्सलियों के मरने पर राहुल गांधी तड़प जाते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर ये तीनों नकली गांधी चुप हैं. हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों?" इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अपने और पराये में फर्क होता है.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी की तारीफ की हो. इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम जब कांग्रेस में थे तो वह प्रियंका गांधी की कांग्रेस की तरफ से पीएम उम्मीदवार का दावा करते थे. हालांकि कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुानाव से पहले ही पार्टी विरोधी टिप्पणियों के लिए निष्कासित कर दिया था.


कानपुर में गश खाकर गिरने से दरोगा की मौत, वनखंडेश्वर मंदिर में ड्यूटी के दौरान हुई थी तबीयत खराब