(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: शबरी, विदुर और भगवान कृष्ण का जिक्र कर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की PM मोदी की तारीफ, जानिए क्या कहा
Acharya Pramod Krishnam: कल्कि धाम के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इस दौरान वो शबरी, विदुर और भगवान कृष्ण का भी ज़िक्र करते नज़र आए.
Acharya Pramod Krishnam News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ संभल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. इस दौरान वहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई उद्योगपति और साधु संत भी मौजूद थे, जो इस समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर कल्कि धाम के प्रमुख और कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ की. अपनी बात रखते हुए उन्होंने शबरी से लेकर विदुर और भगवान श्री कृष्ण तक का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तस्वीर भगवान कृष्ण के ज्ञान, कर्म और भक्ति योग से मिलकर बनती है.
कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने दिल की बात रखी. इस दौरान वो पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद नज़र आए. पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, "जीवन में कभी-कभी कभी ऐसे पल आते हैं जब शब्द कम पड़ जाते हैं, सबके पास देने के लिए कुछ न कुछ होता है. शबरी के पास बेर थे, विदुर के पास साग था. लेकिन, हमारे पास आपके स्वागत के लिए भावनाओं के अलावा देने के लिए कुछ और नहीं हैं."
पीएम मोदी की भगवान कृष्ण से की तुलना
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे..जैसे विदुर का विश्वास था कि कृष्ण आएँगे... जैसे हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि जी आएंगे, वैसे ही आचार्य प्रमोद कृष्णम को ये विश्वास था कि नरेंद्र मोदी जी अपनी बात के पक्के हैं अपना वचन निभाएंगे. भगवान कृष्ण के तीन योग हैं ज्ञान योग, कर्म योग, भक्ति योग और जब हम इन तीनों योग को एक साथ रखते हैं तो एक तस्वीर बनती है और वो तस्वीर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनती है."
आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम के प्रमुख हैं और कांग्रेस के नेता रहे हैं. वो प्रियंका गांधी के काफ़ी करीबी माने जाते थे, लेकिन कई बार ऐसे मुद्दे रहे, जिन पर वो पार्टी लाइन से अलग राय रखते हुए दिखाई दिए. जिसके चलते वो काफ़ी सुर्खियों में भी रहे. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमले किए थे.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से हटा कर्फ्यू, आज सुबह 5 बजे से नहीं होगा प्रभावी