Digvijaya Singh Surgical Strike Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के बारे में संदेह जताते हुए एक बार फिर से सवाल करते हुए पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस को घेरते हुए ट्वीट किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर यह उनका निजी बयान है तो फिर कांग्रेस के हेडमास्टर को ये भी बताना चाहिये कि पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टी का अधिकृत बयान क्या है.


दिग्विजय सिंह के बयान से राहुल गांधी पूरी तरह असहमत 


कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा- "भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह का बयान अगर उनका निजी बयान है तो फिर कांग्रेस के “हैडमास्टर” को ये भी बताना चाहिये कि “पुलवामा” और “सर्जिकल” स्ट्राइक पर पार्टी का “अधिकृत” बयान क्या है…?" हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस बयान पर पार्टी ने कहा है कि उनका यह निजी बयान है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस बयान को हम पूरी तरह डिसएग्री करते हैं, हमें अपने देश की सेना पर पूरा भरोसा है. अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की जरूरत नहीं और मैं दिग्विजय सिंह के बयान से पूरी तरह असहमत हूं.



जम्मू की रैली में दिग्विजय सिंह ने दिया था बयान


बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोमवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार एलओसी के पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करती है. हालांकि बीजेपी सरकार ने अभी तक अपने दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है. हालांकि जब यह विवाद बढ़ा तो उन्होंने बाद में सफाई भी दी थी कि हम भारतीय सेना का सम्मान करते हैं और वह हमारे लिए सबसे ऊपर है.


Lok Sabha Election: हरक सिंह रावत का दावा- BJP को 2024 में होगा 100 सीटों का नुकसान, कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीटें