Acharya Pramod Krishnam News: कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं EVM का खेल है. अगर EVM खराब है तो कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में जो सरकार बनी है इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.


वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-"साल 2009 में जब कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला तब EVM ठीक थी, जब तेलंगाना, हिमाचल, कर्नाटक में सरकार बनती है EVM ठीक हो जाती है और जहां भाजपा जीत जाती है वहां EVM खराब हो जाती है. ये दोहरे मापदंड और दोगलापन नहीं चलेगा."


इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'शक्ति' टिप्पणी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, वह बस कहते हैं. राहुल गांधी को नहीं पता कि 'शक्ति' और 'भक्ति' क्या है. उनके साथ कुछ लोग हैं जो उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं."




आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-"वे उन्हें एक कागज का टुकड़ा देते हैं और वह उसे पढ़ते रहते हैं. राहुल गांधी को खुद सोचने की जरूरत है कि वह ये बातें क्यों कह रहे हैं और इसका मतलब क्या है. उन्हें सोचने की जरूरत है और उन्हें खुद को साफ करने की जरूरत है कि क्या वह हिंदू धर्म के खिलाफ बीजेपी के खिलाफ हैं?”


बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. इससे पहले भी वह कई बार राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कस चुके हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिन पर अब कोई टिप्पणी करना व्यर्थ है. सबसे बड़ा अन्याय कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के साथ हो रहा है. पहले उन्हें न्याय दिलाने का काम राहुल गांधी करें, उसके बाद न्याय यात्रा करें."


लोकसभा चुनाव के बीच Azam Khan को सात साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना, डूंगरपुर केस में आया फैसला