UP Politics: यूपी में नहीं चल पाएगा सपा-कांग्रेस का गठबंधन? प्रमोद कृष्णम के दावे को अजय राय ने दी सहमति!
Uttar Pradesh News: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव द्वारा अजय राय को कहे गए शब्द की आलोचला की है.साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह से ये “गठबंधन” कितने दिन चल पायेगा
![UP Politics: यूपी में नहीं चल पाएगा सपा-कांग्रेस का गठबंधन? प्रमोद कृष्णम के दावे को अजय राय ने दी सहमति! Acharya Pramod Krishnam Reaction On Akhilesh Yadav Statement About Ajay Rai UP Politics UP Politics: यूपी में नहीं चल पाएगा सपा-कांग्रेस का गठबंधन? प्रमोद कृष्णम के दावे को अजय राय ने दी सहमति!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/4bb573bdc28c30034193d395007292671697856315848658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Acharya Pramod Krishnam Reaction On Akhilesh Yadav Statement: लोकसभा चुनाव- 2024 (Lok Sabha Elections- 2024) से पहले ही I.ND.I.A गठबंधन में दरारें दिखाई देने लगी हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में ठनती दिखाई दे रही है. दरअसल, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया. इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी I.ND.I.A गठबंधन का धर्म समझाते हुए अजय राय को जवाब दिया.
वहीं अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने अखिलेश यादव द्वारा अजय राय को कहे गए शब्द की आलोचला की है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव को हम हमेशा माननीय अध्यक्ष कह कर संबोधित करते हैं, लेकिन वो हमारे प्रदेश अध्यक्ष को “चिरकुट” बता रहे हैं, ये तो सरासर पार्टी “नेतृत्व” की तौहीन है. इस तरह से ये “गठबंधन” कितने दिन चल पायेगा. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस पोस्ट को रीपोस्ट किया है.
अखिलेश यादव कांग्रेस पर जमकर बरसे
दरअसल, मध्य प्रदेश में गठबंधन के तहत सीटे न मिलने से नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि ये गठबंधन विधानसभा चुनाव के स्तर पर नहीं था. अगर गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए होगा तो उस पर सोच-विचार किया जाएगा. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय राय से भी काफी नाराज दिखाई दिए . यहां तक कि उन्होंने अजय राय को “चिरकुट” कह दिया.
इससे पहले अजय राय ने कहा था कि अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया और सैनिक स्कूल से पढ़कर आए हैं, लेकिन मुझ पर की गई उनकी अमर्यादित टिप्पणी बेहद साधारण व्यक्ति की तरह नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी ने घोसी उपचुनाव से लेकर अन्य जगहों पर हमेशा से ही गठबंधन के नियमानुसार सपा का साथ दिया है. आज भी हम विनम्रता पूर्वक अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की अपील कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिता का अपमान करने वाले से क्या उमीद की जा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)