UP News: मोदी सरनेम केस के मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा मिलने के बाद मई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी और तीन दिन बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई. इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद में वापसी हुई, जिसके लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वागत करते हुए अलग अंदाज में ट्वीट किया है.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'सदस्यता हुई बहाल-जय जय महाकाल' इससे पहले राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जब रोक लगाई गई थी तब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा था- 'INDIA की पहली “जीत” मुबारक हो'. लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी करीब 12 बजे संसद भवन पहुंचे और लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए.
राहुल गांधी ने संसद भवन पहुंचने पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया नमन
संसद भवन पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया और फिर सदन में गए. राहुल गांधी के सोमवार को संसद पहुंचने पर उनकी पार्टी और कुछ अन्य सहयोगी दलों के सांसदों ने उनका स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘राहुल गांधी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए.
राहुल की सदस्यता बहाल होने से वायनाड की जनता को राहत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर भी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता ने राहुल की सदस्यता बहाल होने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारत के लोगों, खासकर वायनाड संसदीय क्षेत्र की जनता को राहत मिली है.