'बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिर किया कांग्रेस पर तीखा हमला
Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए क्योंकि इस बार बिल्ली के भाग्य से भी छींका नहीं टूटेगा.
Acharya Pramod Krishnam: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रही है. जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस लगातार इसे लेकर बीजेपी पर तंज कस रही है. जिस पर अब कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए क्योंकि इस बार बिल्ली के भाग्य से भी छींका नहीं टूटेगा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और लिखा, "कांग्रेस इसी “उम्मीद” में बैठी है के कभी ना कभी तो “बिल्ली” के भाग्य से छींका टूटेगा, अब उसे कौन समझाये के ये “राम” नाम की डोर से बंधा है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता." इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग में यूपी पॉलिटिक्स लिखा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कही ये बात
कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. तीनों मौकों पर उसकी सीटों की संख्या 100 से कम रही है. आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वो अक्सर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ मुखर होकर अपनी बात रखते हैं. इसके अलावा वो विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते रहते है.
इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उद्धव ठाकरे को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर भी पलटवार किया था. उन्होंने उद्धव ठाकरे से साथ विश्वाघात होने वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे या देवेंद्र फडणवीस, किसके साथ विश्वासघात हुआ इसका फैसला महाराष्ट्र की जनता करेगी. लेकिन जिन्हेंने हिन्दुत्व और बालासाहेब की विचारधारा के साथ विश्वासघात किया उसपर क्या कहा जाएगा.
दरअसल यूपी की राजनीति में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के बीच की कलह चर्चा का विषय बनी हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच की तल्खी भी खुलकर सामने आ गई तो वहीं कई नेताओं ने पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
UP में सियासी हलचल के बीच पीएम मोदी से मिले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जानें क्या बात हुई?