Acharya Pramod krishnam: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देर रात पूरी तस्वीर साफ कर दी. वहीं दूसरी तरफ गठबंधन का हिस्सा रही कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी. जिस पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना ऑफिस और झंडा भी समाजवादी पार्टी के हवाले कर देना चाहिए.
आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वो अक्सर कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. इसी बीच सपा के इस ऐलान पर कि इंडिया गठबंधन सभी नौ सीटों पर साइकिल के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगा को लेकर उन्हें कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा- 'कांग्रेस को अपना “दफ़्तर” और “झण्डा” भी “सपा” को सौंप देना चाहिये.'
साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन
दरअसल बुधवार देर रात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखी एक पोस्ट के जरिए यूपी में इंडिया गठबंधन की तस्वीर साफ कर दी थी. उन्होंने एक्स पर लिखा- 'बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. सपा अध्यक्ष ने इस दौरान इंडिया गठबंधन की मजबूती की भी बात दोहराई.
बता दें कांग्रेस यूपी में पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनके लिए सिर्फ दो गाजियाबाद और खैर सीट ही छोड़ी थी. जिसके बाद दोनों दलों के बीच बातचीत बिगड़ गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी पहले ही ऐलान कर दिया था. अगर उन्हें पांच सीटें नहीं दी गई तो वो ख़ुद को उपचुनाव से दूर रख सकते हैं. दरअसल कांग्रेस फूलपुर और मझवां सीट पर भी देने की मांग कर रही थी लेकिन अखिलेश यादव ने पहले ही इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था.
सावधान! कहीं एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप, पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा