Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हिंसा पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने माता प्रसाद पांडेय और सपा नेता अखिलेश यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर माता प्रसाद पांडेय और अखिलेश यादव को पुलिस पर भरोसा नहीं है तो वह अपनी सुरक्षा हटा लें.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि राजनीति में होने का मतलब ये नहीं है कि सच को सच न कहें. सच को झुठलाया नहीं जाता है. ये जिस मस्जिद का सर्वे है इसे ऐतिहासिक तौर से देखना होगा. बाबर ने जिन मंदिरों को तोड़ा उसमें यह भी है. हम जब छोटे थे तब भी यह मस्जिद थी. उन्होंने दावा किया कि यह मस्जिद पहले मंदिर था यह इतिहास में दर्ज है. बाबरनामा में इसका जिक्र है. 


उन्होंने कहा कि अगर यूपी की सरकार आदेश देती की सर्वे हो और तब मैं यह मान सकताथा कि सरकार की भूमिक हो लेकिन आदेश अदालत ने दिया और अदालत ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया. पुलिस की ये जिम्मेदारी है कि कोर्ट के आदेश का पालन कराए. कोर्ट आदेश दे रहा है कि सर्वे कराओ तो पुलिस क्या करती. आचार्य ने कहा कि वहां हजारों लोग कैसे इकट्ठे हो गए. ये प्लान्ड तरीके से किया गया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश कापालन किया है. मौतों पर राजनीति न हो.


माता प्रसाद पांडेय और अखिलेश यादव को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम की टिप्पणी पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अखिलेश विकास के खिलाड़ी हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर 19 नवंबर को जब एक सर्वे हो गया तो फिर दोबारा सर्वे क्यों हुआ? आखिर एलआईयू का इंटेलिजेंस फेल कैसे हुआ?