Acharya Pramod Krishnam News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के मौके पर मुंबई में 'I.N.D.I.A गठबंधन' की रैली आयोजित की गई. इस रैली में विपक्ष के कई नेता शामिल हुए हैं. वहीं इस रैली की एक तस्वीर को कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर बिना नाम लिए निशाना साधा है. इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिखाई दे रहे हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर ये फोटो शेयर कर लिखा-"राम द्रोहियों के बीच में राम भक्त जैसे लंका में विभीषण". वहीं अब आचार्य प्रमोद कृष्णम का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्काषित किया था.
आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, एक बार फिर से उन्होंने ऐसा पोस्ट किया जो चर्चा का विषय बना हुआ. इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की बर्बादी का कारण भी बता चुके थे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में सीनियर नेताओं को अपमान होता है.
मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ये यात्रा राहुल की नहीं पूरे विपक्ष की यात्रा थी, जनता के मुद्दे के लिए यात्रा करनी पड़ी, हमारी लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं, कई नेता को डराया जा रहा है.
इस बैठक में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के कई नेता मौजूद थे. राहुल गांधी ने शिवतीर्थ आकर शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने शिवाजी महाराज का अभिनंदन किया. वहीं जैसे ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे एक-दूसरे के करीब बैठे तो सभी का हौसला बुलंद हो गया. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं. इस बैठक के जरिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हुआ.