Acharya Pramod Krishnam on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके इस एलान पर पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विनेश का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश के लिए लड़ने वाले कभी नहीं हारते हैं. 


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट में कहा- 'देश के लिये “लड़ने” वाला कभी नहीं हारता, भारत को तुम पर गर्व है विनेश, जो लोग उदासी और मायूसी भरी बातें कर के मातम मना रहे हैं वो आपके कद और “पराक्रम” को छोटा करने में लगे हैं, आप विजयी थीं और विजयी रहेंगी, भारत माता की जय.'



विनेश फोगाट ने किया संन्यास का ऐलान
इससे पहले विनेश फोगाट ने आज सुबह सोशल मीडिया के जरिए कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इस दौरान वो काफी भावुक और टूटी हुई नजर आईं. विनेश ने एक्स पर लिखा 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना. आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.'


विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 की महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल में अपनी प्रतिद्धंदी को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी. जिसके बाद उनका एक मेडल पक्का हो गया था. ओलंपिक के इतिहास में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थी. 


फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. 50 किग्रा की कैटेगरी में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके बाद वो डिस्क्वालिफाई हो गईं. उनके पास गोल्ड मेडल जीतने के मौका था लेकिन, अयोग्य घोषित होने के बाद वो सिल्वर मेडल से भी चूक गई. विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास लेने की खबर ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है. 


बागी विधायक अभय सिंह की सीएम योगी से मुलाकात पर भड़की सपा, कहा- ऐसे गद्दारों को...