UP News: 'हैदराबाद का नाम बदल कर पाकिस्तान रख दें', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने असदुद्दीन ओवैसी के लिए क्यों कही ये बात
Acharya Pramod Krishnam News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा में मोबाइल फोन, झंडे और बैनर पर रोक लगाने के फैसले पर कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं.
UP News: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ओवैसी साहब का बस चले तो वह हैदराबाद का नाम बदल कर पाकिस्तान रख दें उसमें उनको ज्यादा खुशी होगी. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने पर बयान देते हुए कहा था कि हैदराबाद का नाम बदलने का आपका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा.
इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यूपी विधानसभा में मोबाइल फोन, झंडे और बैनर पर रोक लगाने के फैसले पर कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूँ. संसद या विधानसभा हुड़दंग के लिए नहीं बने हैं, संसद या विधानसभा तर्क वितर्क के लिए बने हैं, ऐसे फैसले देश की संसद में भी लागू होने चाहिए.
टीएमसी सांसद डॉ शांतनु सेन के बयान पर उठाए सवाल
वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टीएमसी सांसद डॉ शांतनु सेन के बयान पर कहा कि सवाल यह नहीं है की तेजस के बारे में कोई क्या बोल रहा है. तेजस किसी एक नेता का नहीं है, यह भारतीय सेना और देश का है. किसी भी नेता को तेजस के बारे में गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. तेजस पर किसी सासंद का ऐसा बयान देशद्रोह है, किसी भी सांसद को तेजस के बारे में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए.
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी जितने जा रही है- आचार्य प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी जितने जा रही है और पीएम मोदी यह तो नहीं कहेंगे की कांग्रेस जीतेगी. इसलिए वह कह रहे हैं कि बीजेपी जीत रही है.
UP News: यूपी में मंदिर-मस्जिदों पर फिर सख्ती, हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर, एक्शन में यूपी पुलिस