UP News: बागेश्वर बाबा के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज, आसाराम का भी किया जिक्र
Baba Bageshwar Dham: छिंदवाड़ा के सिमरिया में बागेश्वर बाबा की रामकथा 5 अगस्त से शुरू हुई है जो 7 अगस्त तक 4 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी. इस कथा के यजमान एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं.
Dhirendra Krishna Shastri Chhindwara Visit: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हवाई जहाज से तीन दिवसीय कथा के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. यहां उनके मुख्य यजमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ हैं. इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचे. वहीं धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा दौरा इस समय राजनीति में भी चर्चा का विषय बना हुआ है और एमपी की राजनीति के अलावा अब इसकी एंट्री यूपी में भी हो गई है. धीरेंद्र शास्त्री के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कांग्रेस नेता आचार्च प्रमोद कृष्णम ने भी तंज कसा है.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा-"आशाराम बापू भी “प्लेन” से ही “छिन्दवाड़ा” गये थे." बता दें कि रेप केस में दोषी पाए गया आसाराम इस समय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. अब आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट ने यूपी की राजनीति में चर्चा तेज कर दी है. छिंदवाड़ा के सिमरिया में बागेश्वर बाबा की रामकथा 5 से 7 अगस्त तक हर दिन शाम 4 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी.
बागेश्वर बाबा के स्वागत के लिए काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हवाई जहाज से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे और यहां उनका सांसद नकुल नाथ समेत तमाम कांग्रेस विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके अलावा बागेश्वर बाबा के स्वागत के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ भी देखी गई. पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ (Nakul Nath) ने खुद एयरस्ट्रिप पर जाकर उनकी आगवानी की.
नकुल नाथ ने टीका लगाकर किया स्वागत
वहीं इसके बाद बागेश्वर बाबा कमलनाथ के आवास पर पहुंचे जहां पर नकुल नाथ ने टीका लगाकर और आरती उतारकर धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया. इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री के कमलनाथ के गृह शहर छिंदवाड़ा आगमन से पहले ही नकुल नाथ ने लोगों से कथा वाचन में शामिल होने की अपील की थी.