UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी बीच पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने एक बयान को लेकर फिर चर्चा में हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी तंज कसा है. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ब्राह्मण होना अभिशाप है क्या.


कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने एक्स पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट कर  लिखा-"अब मनु स्मृति को कोसना शुरू कर दिया, आखिर आप चाहते क्या हैं, ब्राह्मण होना अभिशाप है क्या…?" आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खरगे के उस वीडियो को शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है, यह देश के भविष्य को बनाने का चुनाव है. इस देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी, गरीब और किसानों को बचाने का चुनाव है. अगर इसमें कोई भूल हो गई तो देश में संविधान का राज बंद हो जाएगा.






आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मल्लिकार्जुन खरगे के जिस वीडियो को शेयर किया है वह रायबरेली की चुनावी सभा का है. इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली के शेर हैं, गरीबों के लिए लड़ने वाले सिपाही हैं. रायबरेली को फिरोज गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी सभी ने संभाला है और अब राहुल संभाल रहे हैं. वे कहते हैं कि रायबरेली हमारी कर्मभूमि है, हम यहीं से लड़ेंगे और यहीं पर अपने लोगों का मार्गदर्शन करेंगे. 


बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को लेकर इस तरह का बयान दिया है. जब वह कांग्रेस में थे तब भी अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते थे. कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए 6 साल के पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके बाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं.


UP Lok Sabha Election 2024: बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट देना सपा गठबंधन को पड़ा महंगा, शुरू हुई कलह