UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (24 जून) को अपने मिस्र दौरे पर पहुंचे और दूसरे यानि आज (25 जून) को अल-हकीम मस्जिद पहुंचे. पीएम मोदी के मिस्र में अल-हकीम मस्जिद दौरे को लेकर विपक्षी नेता तंज कस रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी तंज कसा है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा है कि "रहने दे अभी “थोड़ा” सा भरम…….ऐ जाने वफ़ा ये ज़ुल्म ना कर." आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आप सांसद नेता संजय सिंह के ट्वीट को शेयर करते हुए यह बात लिखी है.


वहीं आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी के अल-हकीम मस्जिद दौरे को लेकर ट्वीट कर लिखा- "मिस्र में, मोदी जी मस्जिद में. वाह मोदी जी वाह. ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर." बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को काहिरा में स्थित मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया. इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है. इस  मस्जिद का निर्माण 1012 में किया गया था, पीएम मोदी ने मस्जिद की दीवारों और दरवाजों पर की गई जटिल नक्काशी की सराहना की. 



वहीं पीएम मोदी ने अल-हाकिम मस्जिद के दौरे को लेकर ट्वीट करते हुए इसकी फोटो शेयर कर अरबी और अंग्रेजी में लिखा-" काहिरा में ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा करके सम्मानित महसूस किया. यह मिस्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति का एक बड़ा प्रमाण है." इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बोहरा समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की, जो इस शिया मस्जिद का रखरखाव करते हैं. बता दें कि अल हाकिम मस्जिद काहिरा की चौथी सबसे पुरानी मस्जिद है और शहर में दूसरी फातिमिया दौर की मस्जिद है. इस मस्जिद 13,560 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है, जिसका प्रांगण 5,000 वर्ग मीटर में है.


UP News: बीजेपी सांसद और इंस्पेक्टर में जमकर बहस, सपा ने CM योगी को घेरा, कहा- 'MP-MLA रोजाना आपका...'