UP News: 'पार्टी पैसे से नहीं PASSION...', आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज
Acharya Pramod Krishnam Taunt Congress: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नफरत से भरी 'असुर शक्ति' ने लोकतंत्र की हत्या करने के लिए कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.
Acharya Pramod Krishnam News: लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता-विपक्ष के नेताओं का एक-दूसरे के उपर वार-पलटवार का दौर जारी है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज करने का आरोप लगाया हैं. वहीं इसी बीच अब कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा-"पार्टी “पैसे” से नहीं, PASSION से चलती है राहुल गांधी जी." कांग्रेस ने जब से आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निकाला है तब से उनके तेवर और तल्ख हो गए हैं. हालांकि इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पर कई तरह के सवाल खड़े कर चुके हैं.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-"नफरत से भरी 'असुर शक्ति' ने लोकतंत्र की हत्या करने के लिए कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर है.
वहीं कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी माफी मांगें. अभी कांग्रेस पार्टी के दफ्तर से अभी बहुत ज्ञान दिया गया है, आज की इस सामूहिक प्रेस कान्फ्रेस को देखने के बाद कह सकता हूं कि हार की हताशा में एक बहाना ढूंढा गया है.
इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा- "राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र को शर्मशार न करें, जनता ने कांग्रेस को नकारा है, इसमें हम क्या करें. कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक शब्द में हार की हताशा में एक बहाना है कहा जाएगा. कांग्रेस पार्टी का अकाउंट फ्रीज हुआ तो देश का फ्रीज हुआ ये कहना चाहती है कांग्रेस, इस देश में आपने झूठ बोला गाली दी है देश सुन रहा है ये तक आपको अधिकार है और कहते हैं कि लोकतंत्र नहीं है." बीजेपी नेता ने कहा कि आप विदेशों की धरती पर कहते ही कि हमारे यहां लोकतंत्र नहीं है और अब यहाँ पर भी कह दिया.