UP Poliitcs: प्रियंका गांधी को लेकर संजय राउत के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज, दे डाली ऐसी सलाह
UP Poliitcs: शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगर प्रियंका गांधी को वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ उतारा जाता है तो वो निश्चित रूप से जीत जाएंगी, जिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है.
Praiyanka Gandhi News: शिवसेना संजय राउत ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो वो निश्चित रूप से जीतेंगी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगर प्रियंका पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में उतरती है तो फिर पीएम मोदी का लोकसभा सीट निकालना मुश्किल हो जाएगा, जिसे लेकर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनके बयान पर तंज कसते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनाव लड़ाने की बात कही और कहा कि अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो वो भी जीत जाएंगे.
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं. बीजेपी के लिए इस बार वाराणसी, अमेठी और रायबरेली की लड़ाई कठिन है मुझे पूरा विश्वास है कि अगर प्रिंयका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती है तो वो चुनाव जीत जाएंगी. उनके इस बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसते हुए कहा, 'उद्धव जी भी “जीत” जायेंगे.'
लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी
दरअसल प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने पीटीआई न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए ये बात कही थी कि प्रियंका गांधी को निश्चित रूप से लोकसभा में होना चाहिए, उनके पास सभी योग्यताएं हैं. वो बहुत अच्छी सांसद होंगी, उन्हें संसद में रहने की हक है. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी. रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान के बाद एक बार फिर से प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी में हमेशा अहम भूमिका में रही है. वो चुनाव प्रचार से लेकर तमाम मुश्किलों में अपना योगदान देते आईं हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है. साल 2019 में भी उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं थी. तब भी वाराणसी से ही उनके चुनाव लड़ने की चर्चा की जा रही थी, लेकिन आखिरी फैसला उन्हीं को लेना था, और प्रियंका ने उस वक्त चुनाव नहीं लड़ा और कांग्रेस नेता अजय राय को पीएम मोदी के सामने उतार दिया था.
ये भी पढ़ें- Baba Ramdev: पतंजलि के नाम पर ठगी करने करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, इलाज के नाम पर लगाया लाखों का चूना