Acharya Pramod Krishnam: रांची जमीन घोटाले में जेल में बंद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हो गए है. विपक्ष इसे लोकतंत्र की जीत बता है. जिसे लेकर अब कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब किसी नेता को बेल मिल जाती है तो लोकतंत्र जिंदा हो जाता है लेकिन जेल होने पर मर जाता है. 

 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दलों पर बार-बार लोकतंत्र पर खतरा बताए जाने को लेकर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्षी दल के किसी नेता को कोर्ट से किसी मामले में जमानत मिल जाती है तो वो देश में लोकतंत्र जिंदा होने की बात कहने लगते हैं लेकिन अगर कोई जेल जाता है तो वो लोकतंत्र खत्म हो जाने का आरोप लगाते हैं. 


 

विपक्षी दलों पर कसा तंज

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा, 'गर “बेल” हो जाये तो लोकतंत्र “ज़िंदा”और “जेल”.. हो जाये तो लोकतंत्र “मर” गया, वाह रे विपक्ष.'   दरअसल विपक्षी दल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हैं. विपक्षी दलों के इस आरोप का चुनाव में भी असर देखने को मिला है. बीजेपी की तमाम सफाई के बावजूद पार्टी को चुनाव में कई सीटों पर नुकसान हुआ है. 

 

कांग्रेस से अलग होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार विपक्षी दलों और इंडिया गठबंधन पर हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वो अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस को बर्बाद करने में 15 साल का वक्त लगा है लेकिन अब विपक्षी दल का नेता बनने के बाद पूरे विपक्ष को निपटाने में 15 महीने का वक्त भी नहीं लगेगा.  

यूपी में BJP की ताकत से डरी सपा! इस चुनाव से दूरी बनाने का फैसला, नहीं उतारेंगी उम्मीदवार