UP Politics: पीएम मोदी के विदेश दौरे के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया, फिर कही 'विश्वगुरू' वाली बात
UP Politics: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णनम ने एक बार फिर से ऐसा ट्वीट किया है जिसे लेकर वो मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं. पीएम मोदी के विदेश दौरे के बीच उन्होंने ये बात कही है.
PM Modi France And UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 13 जुलाई से 15 जुलाई के बीच अपनी तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं. पीएम मोदी इस दौरान दो दिन फ्रांस (France) में रुकने के बाद आज संयुक्त अरब अमीरात (PM Modi UAE Visit) पहुंच गए हैं. विदेशों में भारत के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता कितनी ये बात किसी से छुपी नहीं है. पीएम मोदी के विदेश दौरे के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) की शुभकामनाएं देते हुए भारत के विश्वगुरू बनने की बात कही है.
आज महाशिवरात्रि का त्योहार है देश के कई हिस्सों आज कुछ हिस्सों में रविवार को महाशिवरात्रि का जल चढ़ाया जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या शिवभक्त शिव मंदिरों में पहुंच रहे हैं और गंगा जल चढ़ा रहे हैं. इस अवसर पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने शिवभक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि, 'भारत के “विश्वगुरु” बनने की “कामना” के साथ “महाशिवरात्रि” की बधाई और शुभ कामनायें, हर-हर महादेव.'
आचार्य प्रमोद कृष्णम आए चर्चा में
आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव में लखनऊ की सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं हालांकि इन चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वो अक्सर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं, जिसे लेकर कई बार वो सुर्खियों में भी आज जाते हैं. वैसे तो वो अक्सर कांग्रेस का पक्ष ही सामने रखते हैं लेकिन कई मुद्दों पर उनकी राय पार्टी से अलग भी देखने को मिली है. अगर उन्हें लगता है कि किसी मुद्दे पर उनकी पार्टी दूसरा रुख अपना रही है तो भी वो अपनी बात कहने से नहीं चूकते हैं.
इससे पहले भी कांग्रेस ने नई संसद के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किए जाने पर सवाल उठाए थे और कई विरोधी दलों ने इसका समर्थन करते हुए नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार किया था तो वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऐसा ट्वीट किया जिसे लेकर कई सवाल उठने लगे, उन्होंने लिखा कि, 'धर्म 'दण्ड' स्थापित हो गया. देवता 'पुष्प' बरसाने लगे और 'गधे' चिल्लाने लगे. #myparilamentmypride.' इसके साथ ही उन्होंने सभी दलों से अपील की वो पीएम मोदी का विरोध कर सकते हैं लेकिन संसद पूरे देश की है. इसका विरोध करना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Mango Festival: लखनऊ में आम महोत्सव का उद्घाटन, तस्वीरों में देखें 725 से ज्यादा आमों की वैरायटी