Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को यूपी में प्रवेश करेगी. जिसे लेकर कांग्रेस की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और पार्टी की विचारधारा को मजबूती देंगे. इस बीच श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) ने राहुल गांधी की यात्रा को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कहा था लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से वो इस यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं.
श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपनी शुभकामनाएं दी हैं लेकिन बावजूद इसके वो इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि "कुछ कांग्रेस नेताओं ने मुझे 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधित कारणों की वजह से मैं इस शामिल नहीं हो सका. जिसके बाद उन्होंने मुझे भारत जोड़ो यात्रा की शुभकामनाएं देने के लिए कहा तो मैंने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनकी सफलता की कामना की है."
आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को लिखा पत्र
दरअसल सोमवार को आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनका भारत जोड़ो यात्रा को शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने लिखा, 'मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जिस मिशन के लिए आप लड़ रहे हैं, वह सफल हो, मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं.' मुख्य पुजारी ने कहा कि आप लोगों के हित में और लोगों की खुशी के लिए 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' के लिए काम कर रहे हैं, मैं भगवान राम की कृपा आप पर हमेशा बनाए रखना चाहता हूं.
यूपी के 3 जिलों से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा
गौरतलब है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पिछले वर्ष सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुई और अब तक 10 राज्यों से गुजरते हुए 2,800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है. इस महीने यह यात्रा कश्मीर में समाप्त होगी. यूपी में कांग्रेस की ये यात्रा तीन जिलों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी गाजियाबाद, बागपत, शामली होते हुए 110 किमी पैदल यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: वरुण गांधी, राहुल, कांग्रेस और BJP के बीच क्यों खामोश हैं अखिलेश यादव? जानिए वजह