अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों ने भी भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए दिल खोलकर दान दिया है. लेकिन, इसी बीच ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की है. 


मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है
संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सीधे-सीधे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराए.


ट्रस्ट को देना चाहिए जवाब
राम मंदिर की जमीन की खरीद में घोटाले के आरोप पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जिस प्रकार का आरोप लग रहा है इसका उत्तर ट्रस्ट को देना चाहिए. केवल 5 मिनट में 2 करोड़ की सं​पत्ति 18.5 करोड़ की खरीदी जाती है, इतनी महंगी जमीन विश्व में कहीं नहीं होगी, इसकी जांच हो.   






ये भी पढ़ें: 


Explained: राम मंदिर की जमीन खरीद में चपत, 5 मिनट 5 सेकेंड में 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ की हो गई