(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir: रामनगरी में लौटा त्रेतायुग, आचार्य सत्येंद्र दास बोले- भक्तों से भरी अयोध्या, एक दिन में दर्शन मुश्किल
Ayodhya Ram Mandir: आचार्य सत्येंद्र दास रामलला ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्त उमड़ पड़े हैं. इतने लोग आए हैं कि लगता नहीं वो एक दिन में रामलला के दर्शन कर पाएंगे.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरी नगरी का रूप बदल गया है. चारों और भक्तों और श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दे रहा है. लोग जय श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं, पूरी अयोध्या नगरी ऐसे सजाई गई है जैसे त्रेता युग एक बार फिर से लौट आया हो. राम मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा पूरी अयोध्या दिव्य रूप में दिखाई दे रही है.
आचार्य सत्येंद्र दास रामलला ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्त उमड़ पड़े हैं. इतने लोग आए हैं कि लगता नहीं वो एक दिन में रामलला के दर्शन कर पाएंगे. उन्होंने कहा, "प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी दिव्य दिखाई दे रही है, ऐसा लग रहा है कि जैसे स्वयं त्रेता युग में भगवान राम विराजमान हुए थे. जिस प्रकार की उस समय व्यवस्था और भक्ति भाव रहा वो सब दिखाई दिया. उसी त्रेता युग की इस समय अयोध्या में झलक दिखाई दे रही है.
त्रेता युग की तरह भव्य सजी अयोध्या
राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, 'भक्तों का समूह अयोध्या में भरा हुआ है. जय श्रीराम के जयकारे सुनाई पड़ रहे हैं वो एकदम अयोध्या दिव्य और त्रेता युग की दिखाई पड़ रही है. आज पहले दिन दर्शन के लिए इतने लोग यहां उपस्थित हैं कि आज सभी लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे. कल भी इसी प्रकार से चलेगा, ये दो-चार दिन ऐसे ही चलता रहेगा. विशेषकर 4000 संतों के समूह भी आए हैं. पूरे भारत के प्रत्येक मंदिरों के एक-एक दो-दो लोग आए हुए हैं. इसलिए भीड़ बहुत अधिक बढ़ी हुई है, राममय अयोध्या दिख रही है. बहुत ही दिव्य और सुंदर है. मंदिर जो सज़ा हुआ है वो अपने आप में देखने लायक़ है विलक्षण है.
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद आज पहले दिन मंदिर में भक्तों का सैलाब दिखाई दिया. सुबह तीन बजे से ही कड़ाके की सर्दी में भक्त खुले आसमान के नीचे अपने रामलला के दर्शन को बेताब दिखाई दिए. हज़ारों की संख्या भक्त मंदिर के कपाट खुलने का इंतज़ार करते हुए दिखाई दिए और जब मंदिर के दरवाज़े खुले तो वहां बड़ा सैलाब मंदिर में आता दिखा. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुँचेंगे.