पहले Boy Friend का उतरवाया हेलमेट, फिर फेंका एसिड; ऐसे बनाई चकरा देने वाली कहानी
दिल्ली में बॉयफ्रेंड पर एसिड अटैक की आरोपी खुद उसकी गर्लफ्रेंड निकली है। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लड़की ने बताया कि लड़का उससे शादी के लिए आनाकानी करता था, इसलिए उसने ये कदम उठाया।
![पहले Boy Friend का उतरवाया हेलमेट, फिर फेंका एसिड; ऐसे बनाई चकरा देने वाली कहानी acid attack on boyfriend accused girl friend arrested by delhi police पहले Boy Friend का उतरवाया हेलमेट, फिर फेंका एसिड; ऐसे बनाई चकरा देने वाली कहानी](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/06/17134604/acid_attack-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आमतौर पर आपने लड़कियों पर एसिड अटैक के मामले कई सुने होंगे, लेकिन राजधानी दिल्ली में एक लड़के पर हुए एसिड अटैक का चकरा देने वाला मामला सामने आया है। ये मामला विकासपुरी इलाके का है, जहां एक लड़की अपने ही बॉयफ्रेंड पर एसिड अटैक की आरोपी निकली। इस लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के चेहरे पर सिर्फ इसलिए एसिड फेंका, क्योंकि वो उससे शादी करने से इनकार कर रहा था।
11 जून का है मामला
पुलिस की मानें, तो ये मामला 11 जून का है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विकासपुरी इलाके में एक लड़का-लड़की पर एसिड से हमला हुआ है। पुलिस जब अस्पताल पहुंची, तो उसे पता चला कि एसिड गिरने से बॉयफ्रेंड के चेहरे, गर्दन और छापी काफी झुलसी हुई है, जबकि लड़की के हाथ पर हल्का सा एसिड से झुलने का घाव था। जब पूछताछ शुरू हुई, तो लड़के और लड़की ने बताया कि चलती बाइक पर किसी ने उनपर एसिड फेंका।
अटैक की कहानी सुन चकरा गई पुलिस
यहीं से आता है इस एसिड अटैक की कहानी में टिविस्ट। कई दिनों तक इसकी जांच चलती रही कि आखिर हमलावर कौन हैं? पुलिस के हाथ खाली थे, वो एसिड अटैक करने वाली की पहचान नहीं कर पा रही थी। इसके बाद एक बार फिर से पुलिस पीड़ित लड़के के पास पहुंची और दोबारा पूछताछ की। तब लड़के ने अपने बयान में बताया कि वारदात से पहले उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे अपना हेलमेट उतारने को कहा था। वो कह रही था कि वो उसे ठीक से छू नहीं पा रही है। इसके बाद मैंने हेलमेट उतारा, तभी किसी से एसिड फेंक दिया।
आरोपी लड़की गिरफ्तार
लड़के के इस बयान के बाद पुलिस को लड़की पर शक हुआ, तो उसने लड़की से दोबारा सख्ती से पूछताछ की। तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। लड़की ने बताया, 'मैं पिछले तीन साल से लड़के से प्यार करती हूं, लेकिन शादी करने के नाम पर लड़का हमेशा आनाकानी करता था। इसी वजह से मैंने तय किया कि वो मेरा नहीं हो सकता, तो किसी और का भी नहीं हो सकता है।' उसने बताया कि फिर मैंने एसिड खरीदा और उसे अपनी पर्स में रख दिया और प्लानिंग के तहत लड़के का हेलमेट उतरवाकर उसपर फेंक दिया। बता दें कि एसिट अटैक आरोपी लड़की बीए की छात्रा है। फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)