प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी के प्रयागराज में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर एसिड अटैक किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसिड अटैक में दो सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टबेल समेत सात पुलिसकर्मी और आधा दर्जन नागरिक झुलस गए। एसिड अटैक के बाद आरोपी ने खुद को एक कमरे में अंदर से बंद कर लिया। एसपी समेत कई थानों की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।


एसिड अटैक के आरोपी युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। इस सनसनीखेज वारदात से प्रयागराज में सनसनी फैल गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड समेत कई विभागों का यह ऑरेशन करीब डेढ़ घंटे में पूरा हुआ। इस दौरान शहर के एक बड़े हिस्से में अफरातफरी मची रही।



यह घटना प्रयागराज के शिवकुटी इलाके की गोविंदपुर कॉलोनी में रात करीब साढ़े आठ बजे की है। राजू सक्सेना नाम का एक युवक अपने भाई व पिता से झगड़ा कर रहा था। उसने परिवार वालों को एक कमरे में बंद कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी राजू सिन्हा ने कांच की एक बोतल में रखे एसिड को पुलिस टीम पर फेंक दिया।



एसिड की कुछ बूंदें पड़ने से दो सब इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल समेत सात पुलिसवाले व उनके साथ मौके पर मौजूद आधा दर्जन नागरिक झुलस गए। राजू ने इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी युवक के मां-बाप व परिवार के दूसरे सदस्यों को बाहर निकाला और उसके बाद दरवाजा तोड़कर आरोपी को हिरासत में लिया।