गोंडा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए तमाम दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. महिलाओं के खिलाफ हैवानियत की एक और वारदात गोंडा में हुई है. यहां सोते समय तीन सगी दलित बहनों पर एसिड अटैक हुआ है. बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई है जबकि उसकी दो छोटी बहनों पर भी तेजाब के छीटें पड़े हैं. तीनों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


एक ही कमरे में थी तीनों बहनें
एसिड अटैक की ये सनसनीखेज वारदात परसपुर क्षेत्र के पसका गांव की है. बताया जा रहा है कि तीनों बहनें एक ही कमरे में सो रही थी. कमरे मे लगे रोशनदान से तेजाब फेंका गया हैं. बड़ी बहन के ऊपर अधिक मात्रा मे तेजाब गिरा है जबकि दो अन्य बहनों पर तेजाब के छीटें पड़े हैं. तीनों बहनें अनुसूचित जाति की हैं. बड़ी बहन की उम्र करीब 17 वर्ष है जबकि एक की उम्र 12 व सबसे छोटी की उम्र करीब 8 वर्ष है.


परसपुर एसओ सुधीर सिंह ने एसिड अटैक की पुष्टि की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूरे मामले को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि तीन सगी बहनों पर किसी केमिकल से अटैक हुआ है. जिला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड व पुलिस टीम को भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



बागपत: ससुराल वालों से तंग युवक ने काट लिया अपना गला, सदमे में गई मां की जान


मेरठ: ई-रिक्शा वालों से वसूली कर रही फर्जी महिला पत्रकार गिरफ्तार, मीडियाकर्मी से मारपीट भी की