रामपुर: रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र में सरेराह युवती को रोक कर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार 376 के मामले में चल रहे मुकदमे को लेकर आरोपी पक्ष उस पर समझौते का दबाव बना रहा था और जब पीड़िता ने समझौते को इनकार कर दिया तो आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर उस पर एसिड अटैक कर दिया. फिलहाल पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी है.


मुकदमा वापस लेने का बना रहे थे दबाव


पीड़िता के मुताबिक, तीन लोगों ने मिलकर उसके ऊपर तेजाब डाला, जिसमें फैसल, रफत और एक अन्य व्यक्ति शामिल था. पीड़िता के मुताबिक रफत ने उसके ऊपर तेजाब डाला और फैसल ने उसे पकड़े रखा. अनीता ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में 376, 506 का एक मुकदमा फैसल के भाई मुजम्मिल के साथ चल रहा है, जिसमें आरोपियों द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन उसके द्वारा मना करने पर आज आरोपी पक्ष के मुजम्मिल के भाई फैसल ने रफत और एक अन्य के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया और इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले पुराने मुकदमे में आरोपी मुजम्मिल के भाई और मामा है.


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया थाना स्वार जनपद रामपुर में आज एक तहरीर मिली, जिसमें युवती ने आरोप लगाया है कि दो व्यक्तियों ने उस पर तेजाब से हमला किया है. सूचना के आधार पर थाना स्वार पर एफआईआर रजिस्टर कर लिया गया है. इसकी विवेचना की जा रही है और पीड़िता को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल रवाना कर दिया है.


ये भी पढ़ें.


पति-पत्नी के निधन पर अनुकंपा में मिली है नौकरी तो क्या दोबारा शादी नहीं कर सकते? जानें- इलाहाबाद HC का आदेश