रामपुर: रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र के हरेटा गांव में युवती के चेहरे पर तेजाब डालने का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार घर आ रही युवती पर बाइक सवार तीन युवकों ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की और उसके मना करने पर चेहरे पर तेजाब डालकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर ऐसा कोई सबूत नहीं मिले, लेकिन युवती के घर में कुछ केमिकल गिरा हुआ पाया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कर रही है.
पीड़िता के पिता ने दी तहरीर
इस मामले में पीड़िता के पिता अब्दुल वाहिद ने बताया कि, पीड़िता पड़ोस में बच्चों को पहुंचा कर आ रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन लोग आए और पीड़ितों को बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगे. जब युवती नहीं बैठी तो बाइक सवार एक व्यक्ति ने तेजाब डाल दिया. पिता ने बताया कि पीड़िता ने एक व्यक्ति को पहचान लिया है, अन्य दो को वह नहीं पहचान पाई. पीड़िता के बताए अनुसार पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी है.
एएसपी का बयान
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात एक मेमो जिला अस्पताल से मिला कि, एक लड़की जो केमिकल से जली हुई है, उसका होंठ जला हुआ है, वह जिला अस्पताल में भर्ती है. इस सूचना पर पुलिस ने पीड़िता के परिवार से संपर्क किया. परिजनों ने बताया कि पड़ोसी के घर जाते वक्त किसी शख्स ने ऐसा किया है, लेकिन जो घटनास्थल बताया है, वहां कोई सबूत नहीं मिला.
घर में छानबीन के दौरान जरूर कुछ केमिकल जमीन पर गिरा हुआ मिला. जिसकी पुलिस ने वीडियो फुटेज बना ली है और जिला अस्पताल में लड़की का उपचार चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर से भी मेरी बात हुई, उन्होंने बताया कि युवती खतरे से बाहर है. लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. लेकिन पुलिस को सूचना जैसे भी प्राप्त हुई है, हम इसमें छानबीन में निरंतर लगे हुए हैं और जल्द ही इस बात का अनावरण करेंगे कि घटना कैसे हुई है?
ये भी पढ़ें.