विवाद के बाद पड़ोसी ने युवती पर तेजाब फेंका, गंभीर रूप से घायल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हापुड़ जिले में युवती पर फेंके जाने की घटना सामने आई है। मामूली विवाद के बाद पड़ोस के युवकों ने युवती पर तेजाब फेंक दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है
![विवाद के बाद पड़ोसी ने युवती पर तेजाब फेंका, गंभीर रूप से घायल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया Acid attack on women in Hapur विवाद के बाद पड़ोसी ने युवती पर तेजाब फेंका, गंभीर रूप से घायल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/11172755/acid1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हापुड़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अभी भी महिलाओं व युवतियों पर तेजाब फेंके जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के रफीक नगर का है। यहां पर एक युवती ने पड़ोस के ही रहने वाले दो लोगों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। तेजाब से झुलसी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को जानकारी दे दी गयी है।
युवती का आरोप है कि हमलावर युवकों से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, और पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात से चिढ़कर दबंग युवकों ने अब युवती पर तेजाब फेंककर उसे घायल कर दिया है। झुलसी हुई युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका अभी उपचार चल रहा है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व नाली की बात को लेकर कुछ विवाद हो गया था और मामला शांत हो गया था, लेकिन अब पड़ोसी युवक ने युवती के ऊपर तेजाब फेंक दिया जिससे युवती के हाथ पैर झुलस गए। तेजाब फेंके जाने की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)