अलीगढ, एबीपी गंगा। अलीगढ़ में एक यात्री की लापरवाही ने कई यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। किसी यात्री ने तेजाब से भरी कुछ बोतलों को कंडक्टर के ऊपर सामान रखने वाली जगह पर रख दिया। जैसे ही बस अलीगढ से एटा की ओर रवाना हुई उनमें से एक बोतल फट गई।


कंडक्टर गंभीर रूप से घायल


बोतल फटने के बाद तेजाब नीचे बैठे कंडक्टर और अन्य सवारियों के ऊपर जाकर गिरा। इस घटना में कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। तेजाब की चपेट में आने से कुछ सवारियों को भी चोट आई है। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बस दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही थी। घटना के बाद बस को अलीगढ़ बस अड्डे पर खड़ा कर दिया गया है।


किसने रखी तेजाब की बोतल


फर्रुखाबाद डिपो की सोमवार की सुबह दिल्ली से रवाना हुई और फर्रुखाबाद के लिए चली। किसी यात्री ने कंडक्टर के ऊपर सामान रखने वाली जगह पर तेजाब की कुछ बोतलों को रख दिया। किसी ने इस पर गौर नहीं किया। जैसे ही ये बस अलीगढ़ से आगे एटा की और बढ़ी बस में रखी तेजाब की बोतल फट गई। इसके बाद बस में अफरातफरी मच गई। सबसे ज्यादा तेजाब नीचे बैठे कंडक्टर के ऊपर जाकर गिरा। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तेजाब की बोतल किसने रखी ये अभी पता नहीं चल पाया है।