रायबरेली. यूपी के रायबरेली जिले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेजाब से भरा टैंकर दो ट्रकों से जा भिड़ा. हादसे के बाद तेजाब से भरे टैंकर में छेद हो गया और तेजाब सड़क पर रिसने लगा. सड़क पर तेजाब गिरने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर अन्य वाहनों के जाने का रास्ता बनाया. वहीं, दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद तेजाब को बहने से रोका.


लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हुआ था हादसा
ये हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के सेरी गांव के पास लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर एक ट्रक आगे चला जा रहा था, अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया जिससे ड्राइवर ने ब्रेक मार दिए. वहीं, पीछे से आ रहे एक ट्रक और तेजाब से भरे टैंकर की भी उसी ट्रक से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद टैंकर में छेद हो गया जिससे तेजाब बह कर सड़कों पर आने लगा. देखते ही देखते तेजाब सड़कों पर फैल गया और चारों तरफ धुआं हो गया. हादसे के बाद पीछे से आ रहे अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई.


दमकल कर्मियों ने संभाला मोर्चा
दुर्घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई दमकल कर्मियों को सूचित किया गया. मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव पांडे ने पहुंचकर अपने साथियों के साथ बह रहे तेजाब को रोकने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद बह रहे तेजाब को रोकने में दमकल कर्मियों को सफलता मिली. हालांकि, तब तक काफी मात्रा में तेजाब बह चुका थी. फिलहाल इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. चालकों व सहायकों को मामूली चोटें आई जिनका प्राथमिक उपचार पुलिस ने करवाया.


ये भी पढ़ें:



अयोध्या में होगी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग! अक्षय कुमार ने मांगी सीएम योगी आदित्यनाथ से इजाजत


उत्तराखंड में नेता बनाम नौकरशाह की लड़ाई का असर, मझधार में अटकी कई योजनाएं