Shweta Srivastava Son News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को एसयूवी से रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने  सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार किया. गैर इरादतन हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी. दोनो को पुलिस रिमांड पर लेगी.


आरोपी सार्थक एक निजी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है. वहीं देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है. पुलिस ने सफेद कलर की एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है. एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की है. अंशुल वर्मा आरोपी देवश्री के चाचा हैं . जी 20 रोड पर सुबह आरोपी एसयूवी से रेस लगा रहे थे. सीसी टीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की पहचान हुई.


सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं.   गिरफ्तारीके संदर्भ में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आशीष श्रीवास्तव ने बयान भी जारी किया और कहा कि आगे की जांच जारी है.



Noida Police Transfer List: नोएडा में 11 थानेदारों का तबादला, किसे, कहां मिली नियुक्ति? देखें पूरी लिस्ट


आज सुबह साढ़े पांच बजे की घटना
पुलिस के अनुसार लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्वेता श्रीवास्तव का बेटा नैमिष (10) जनेश्वर मिश्र पार्क के निकट स्केटिंग प्रैक्टिस के लिये गया था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी.


उन्होंने बताया था कि इस हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


इससे पहले पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आशीष श्रीवास्तव ने बताया था कि आज सुबह साढ़े पांच बजे थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस मुख्यालय में कार्यरत श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जब वह स्केटिंग की प्रैक्टिस कर रहा था . श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.