लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना के बाद राज्य में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच योगी सरकार के आला अफसरों ने अब खुद कमान संभाल ली है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार रविवार को बलरामपुर पहुंचे और कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले. आपको बता दें कि बीती 29 सितंबर को 22 साल की युवती के साथ कथित तौर पर गैंगरेप हुआ था और बाद में उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.


आपको बता दें कि इससे पहले सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी हाथरस मामले को लेकर पीड़िता के परिवार से मिले थे. यही नहीं, उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर उनकी मांगों के बारे में जाना था. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के डीजीपी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि हाथरस में गैंगरेप की वारदात के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है.





बलरामपुर की वारदात 

गौरतलब है कि बलरामपुर जिले में भी हाथरस जैसी गैंगरेप की घटना सामने आई थी. यहां एक 22 वर्षीय छात्रा को अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना उस वक्त हुई जब छात्रा एक कॉलेज में एडमिशन के लिए गयी हुई थी. घटना के बाद सड़क पर लावारिस हालात में दरिंदे उसे छोड़कर फरार हो गए. एक रिक्शे वाले ने उसे घर तक पहुंचाया जिसके कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी. आरोप है कि जिले की पुलिस ने इस पूरी घटना को भरसक दबाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों के सामने आने के बाद मामले का खुलासा हो गया.


प्रयागराजः हाथरस मामले पर मचे कोहराम के बीच क्या है महिला सुरक्षा के दावों की जमीनी हकीकत ?