e-कॉन्क्लेव: नवनीत सहगल बोले- सरकार ने तीन T के साथ काम किया, यूपी में घटे 80 फीसदी मामले
एसीएस नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जून में बड़ा अभियान चलाकर 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
ACS नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन T के साथ काम किया है. ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट. इसके साथ ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू से भी कोरोना के मामले घटे हैं. यूपी में आज 80 फीसदी से ज्यादा मामले घटे हैं. प्रदेश सरकार लगातार कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा रही है. नवनीत सहगल ने बताया कि बड़े स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग करने के बाद भी कोरोना के मामले ज्यादा नहीं आ रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि राज्य में संक्रमण कम हुआ है. प्रदेश में टीकाकरण की संख्या बढ़ाई जा रही है.
"वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता जरूरी"
नवनीत सहगल ने आगे बताया कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों में जागरूकता लानी होगी. सीएम योगी और राज्यपाल ने इसको लेकर सभी ग्राम प्रधानों से बातचीत भी की है. बीते डेढ़ महीने में 70 फीसदी टेस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में हुए हैं. ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर जागरूक किया जा रहा है. प्रदेश में 1 करोड़ 76 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जून के महीने में बड़ा अभियान चलाकर 1 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा. कई प्रदेशों में 18+ के लोगों का टीकाकरण बंद कर दिया है, लेकिन यूपी में अभी भी 18+ को वैक्सीन लगाई जा रही है. यूपी मॉडल पूरे देश के लिए एक उदाहरण है.
इस साल हम 38 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद चुके हैं- कृषि उत्पादन आयुक्त
वहीं, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने कहा कि इस साल हम 38 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद चुके हैं. पिछले साल हमने 35 लाख मीट्रिक टन गेहूं ही खरीदा था. कृषि से संबंधित हमने बहुत काम किया है. नए केंद्रों में किसान पहले ही फसल लेकर आ गए थे इस वजह से थोड़ी समस्या हो गई थी. हम लोग लगातार इसपर निगाह रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: