आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. प्रदेश के टॉप 10 माफिया में शामिल ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के रानी की सराय थाना क्षेत्र के नीबी में स्थित अवैध संपत्ति को अधिकारियों नें भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्क किया. एसपी ने बताया कि कुंटू सिंह ने अपनी पत्नी के नाम से बैनामा कराया था जिसके क्रम में पुलिस कार्रवाई कर रही है. लोगों से अपील भी की गई है कि इस संपत्ति को ना खरीदें.


अजीत सिंह हत्याकांड में सामने आया नाम
इसी साल जनवरी माहीने में लखनऊ में बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में आजमगढ़ के निवासी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह का नाम सामने आया था. इसी हत्याकांड में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह और आजमगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अखंड प्रताप सिंह पर भी शिकंजा शासन और प्रशासन की तरफ से कसा गया है.


65 मुकदमे दर्ज हैं
ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह आजमगढ़ के ही पूर्व विधायक सीपू सिंह की हत्या में भी आरोपी रहा है. ध्रुव कुमार सिंह पर करीब ढाई दर्जन हत्या समेत कुल 65 मुकदमे दर्ज हैं. पिछले माहीने ही उसे आजमगढ़ जेल से कासगंज जेल स्थानांतरित किया गया था. आजमगढ़ के अजमतगढ़ ब्लॉक में कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह ब्लॉक प्रमुख है. आजमगढ़ में कुंटू सिंह और उसके परिवार के नाम से करोड़ों की संपत्ति है जिस पर अब प्रशासन शिकंजा कस रहा है.


कार्रवाई जारी है
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जहां-जहां भी उसकी संपत्ति है, उसके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. जो अवैध निर्माण बनाए गए हैं उनके ध्वस्तीकरण का कार्य किया जाएगा. ये सारी संपत्ति माफिया के तौर पर अर्जित की गई है.


ये भी पढ़ें:



लखनऊः अजीत सिंह हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, शूटर ने लिया पूर्व सांसद का नाम