Kanpur: कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय ने भूमाफियाओं पर बड़ी कार्यवाई की है. गंगा कटरी में पुलिस शूटिंग रेंज की जमीन कब्जा करने वाले तीन भूमाफियाओं को पुलिस ने छह-छह महीनों के लिए जिला बदर किया है. कटरी स्थित पुलिस की शूटिंग रेंज की जमीन पर भू-माफिया रामदास और उसके गुर्गों ने कब्जा कर लिया था. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद उनके खिलाफ जमीन पर कब्जे, मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.


भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई


पुलिस की शूटिंग रेंज की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले में अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय आनंद कुलकर्णी ने तीनों भूमाफियाओं को छह-छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है. एडीसीपी पश्चिम ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन लोगों पर 28 मुकदमें दर्ज है. ये सरकारी जमीनों पर कब्जा करके बेचने का काम करते थे. सभी पर विधिक कार्यवाई की जा रही है. 


गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन


इन तीनों भूमाफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कानपुर में पिछले काफी समय से ये मामला सुर्खियों में बना हुआ था. लेकिन अब इस पर फैसला आने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और भू माफियाओं पर नकेल कसी जायेगी. कानपुर में गंगा कटरी और चकेरी इलाके में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसपर पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई कर कड़ा संदेश देने की कोशिश में हैं.


यह भी पढ़ें:


UP MLC Election 2022: 30 सीटों के लिए मैदान में 139 उम्मीदवार, इन सीटों पर बीजेपी-सपा में सीधा मुकाबला


योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा, गोरखपुर से चुने गए हैं विधायक