(Source: Poll of Polls)
रामपुर में आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर बल पूर्वक बड़ी कार्रवाई की है।
एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर बल पूर्वक बड़ी कार्रवाई की है। रामपुर में आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार को कई जगह से जेसीबी मशीन से तोड़ कर उसके अंदर कब्जाये गये सरकारी चकरोड से आज़म खान के कब्जे को हटाया गया है।
जिला अधिकारी रामपुर के मुताबिक आज दीवार गिरा कर कुछ कब्ज़ा हटा दिया गया है और सरकारी चकरोड की ज़मीन से अभी दो बड़ी बिल्डिंग भी हटाना बाकी है। उन्होंने विश्वविधालय प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है कि वह खुद अवैध निर्माण को हटा लें अन्यथा टीम नियमानुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पड़े।
बता दें कि चकरोड की ज़मीन पर आज़म खान ने कब्ज़ा कर लिया था और उस पर ऊंची-ऊंची दीवारें बना लीं थीं। कार्रवाई लखनऊ राजस्व बोर्ड के आदेश पर की गई है।