मसूरी: मसूरी में विधिक माप विज्ञान विभाग के द्वारा मसूरी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. वहीं, कई दुकानों में अनियमितताएं पाए जाने पर चालान भी किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उनके द्वारा मसूरी में सब्जी, मेडिकल स्टोर, परचून आदि की दुकानों का निरीक्षण किया गया है. कई दुकानों पर ओवर रेटिंग के साथ माप तोल के उपकरणों में भी कमी पाई गई है. जिसको लेकर उनके द्वारा दुकानदारों के चालान किए गए हैं. वहीं दुकानदारों को निर्देश के साथ चेतावनी दी गई है कि, वह किसी प्रकार की ओवर रेटिग और एमआरपी के बगैर सामान ना बेचें.
ओवर रेटिंग व मुनाफाखोरी के खिलाफ अभियान
उन्होने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग करते हुए पाया गया, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अमित कुमार ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की एमआरपी से अधिक कीमत और मुनाफाखोरी जैसी गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए वैश्विक महामारी के दौरान आमजन को आवश्यक वस्तु उचित और सही दाम पर मिल सके. उन्होंने बताया कि, मसूरी में मेडिकल स्टोर, सब्जी परचून आदि दुकानों का निरीक्षण किया गया. वहीं, सब्जी की दुकान पर माप तोल यंत्र सही ना पाए जाने पर चालान काटा गया है. दूसरी तरफ एक बेकरी में ब्रेड की कीमत में एमआरपी ना होने पर कार्रवाई की गई.
मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई
उन्होंने बताया कि, मसूरी में मेडिकल स्टोर पर पल्स ऑक्सीमीटर को लेकर पूर्व में की गई कार्रवाई को लेकर अर्थदंड वसूला गया है. वहीं, मेडिकल स्टोर स्वामियों को साफ निर्देश दिया गया है कि, अगर किसी भी प्रकार की मुनाफाखोरी करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ पीसीआर नियम 6 के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, विभाग द्वारा लगातार मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि किसी प्रकार की ओवर रेटिंग के साथ मुनाफाखोरी ना हो सके. वहीं, उपभोक्ताओं को सही और सस्ते दाम पर सामान उपलब्ध हो सके.