गाजियाबाद: बुजुर्ग पिटाई प्रकरण में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपी उम्मेद पहलवान पर गाजियाबाद पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है. उम्मेद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत धारा 3(2) लगाई गई है. बता दें कि, उम्मेद पहलवान पर सोशल मीडिया के जरिये बुजुर्ग पिटाई के मामले में मजहबी भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.


फेसबुक लाइव कर धार्मिक भावनाएं भड़काईं


गौरतलब है कि, गाजियाबाद में बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में सभी 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर उम्मेद पहलवान ने ही सबसे पहले अब्दुल समद के मामले को सांप्रदायिक रंग देते हुए फेसबुक लाइव किया था. इसके बाद यह मामला दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया.






पूरा मामला


इस पूरे मामले की बात करें तो पांच जून को बुलंदशहर के निवासी बुजुर्ग अब्दुल समद के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने की घटना हुई थी. लोनी में पुलिस ने 7 जून को केस दर्ज किया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अभय उर्फ कल्लू और आदिल को गिरफ्तार किया था. साथ ही मुख्य आरोपी के तौर पर प्रवेश गुर्जर का नाम सामने आया था.