जिले के तीन कुख्यात बदमाशों के गैंग के 127 बदमाशों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई
नोएडा जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिये पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कुख्यात गैंग के 127 बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
नोएडा, एबीपी गंगा। कुख्यात बदमाश और उनके गैंग के सदस्यों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के तीन गैंग के सरगना समेत उनके सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुये हुए कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना, सुंदर भाटी और रणदीप भाटी गैंग व एक पुलिस कर्मी समेत 127 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जिला प्रशासन ने अपराध पर अंकुश पाने के लिये सख्त कदम उठाया है। इस बार सभी बदमाशों पर एक साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। बदमाशों के इस झुंड में खाकी भी शमिल है। बलिया में तैनात पुलिस कर्मी सतवीर सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करता है। इसलिए उसपर भी सख्त कार्रवाई की गई है। इन तीनों गैंग के बदमाश जेल में रहकर अपना अपराध का काला कारोबार अपने गुर्गों के सहारे चला रहे थे। हत्या, लूट, रंगदारी और जबरन ठेके वसूलने का काम इनके द्वारा लगातार किया जा रहा था। इस दौरान सुंदर भाटी गैंग के 54, अनिल दुजाना के 33 व रणदीप भाटी गैंग के 40 बदमाशों पर यह एक्शन लिया गया है। नोएडा पुलिस व जिला प्रशासन ने अपराधियों पर कड़े रुख के चलते गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद बदमाशों की कमर टूट गयी है। आज जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस बात की जानकारी दी।