Etawah: पुलिसकर्मियों के साथ पिटाई का मामला, वीडियो सामने आने के बाद बैकफुट पर बीजेपी सांसद
Etawah: इटावा में पुलिस सिपाहियों के पिटाई के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. एसएसपी के मुताबिक, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
![Etawah: पुलिसकर्मियों के साथ पिटाई का मामला, वीडियो सामने आने के बाद बैकफुट पर बीजेपी सांसद action to be taken against accused for beating police personnel in Etawah ANN Etawah: पुलिसकर्मियों के साथ पिटाई का मामला, वीडियो सामने आने के बाद बैकफुट पर बीजेपी सांसद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/a06aa496bb8de830fa09ae8ee7f12357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etawah News: यूपी के इटावा जिले में रक्षाबंधन (22 अगस्त) की रात पुलिसकर्मियों से हाथापाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कुछ युवकों द्वारा पुलिस के सिपाहियों के साथ गालीगलौज और मारपीट करने का वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो को देखने के बाद एसएसपी ने एसपी क्राइम को जांच के आदेश दे दिए हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने पुलिस पर ही आरोप लगाए थे. सांसद का कहना था कि दबिश के दौरान पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों के साथ बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाया. हालांकि, वायरल वीडियो को देखने के बाद बीजेपी सांसद बैकफुट पर आ गए और मामले में कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
दरअसल, थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बकेवर में देर रात कठेरिया मोहल्ले के पास कुछ आवारा लड़कों का जमावड़ा था. रक्षाबंधन की रात फैंटम मोबाइल पुलिस के सिपाही गश्त कर रहे थे. उस समय सिपाहियों ने उन लड़कों को वहां से हटने के लिए कहा. आरोप है कि वहं मौजूद लड़कों ने सिपाहियों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी लड़कों की खोजबीन करते हुए मोहल्ले में दबिश दी. आरोप है कि पुलिस ने वहां महिलाओं एवं बुजुर्गों की पिटाई कर दी. घायल महिलाओं और बुजुर्गों ने सांसद रामशंकर कठेरिया से पुलिस की बर्बरतापूर्ण रवैया को लेकर उनकी शिकायत की.
सांसद ने नाराजगी जताते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को बुलाकर कठेरिया समाज के साथ पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही को लेकर नाराजगी जताई, लेकिन जब सीओ भरथना एवं एडिशनल एसपी ने पुलिस के साथ मारपीट एवं अभद्रता का वीडियो दिखाया तो सांसद बैकफुट पर आ गए और जांच करवाकर मामले में कार्यवाही की बात कहने लगे.
जांच के आदेश
अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की महिलाओं और मोहल्ले के बुजुर्गों ने सांसद से पुलिस कर्मियों के रैवैये को लेकर के शिकायत की है. वायरल वीडियो को देखकर एसएसपी ने एसपी क्राइम को जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Flood: मंत्री ने गोंडा में किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, बोले- नियंत्रण में है स्थिति
Sufi Islamic Board के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दावा, देश के 10 राज्यों में संचालित हो रही हैं आतंकी गतिविधियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)