Gautam Buddh Nagar: कोरोना के एक्टिव मरीजों में पहले नंबर पर है ये जिला, जाने कितने मामले आ रहे हैं सामने
गौतमबुद्धनगर जिला 21 नए संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर पर है. जिले में फिलहाल कोरोना के 99 एक्टिव केस हैं.
Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में लंबे समय से रुकी हुई कोरोना की रफ्तार में एक बार फिर तेजी आने लगी है. बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस भी सबसे ज्यादा हो गए है. 28 दिसंबर को जारी हुए आंकड़ों के हिसाब से गौतमबुद्धनगर कोरोना केस में पहले नंबर पर था और एक्टिव मामलो में भी सबसे आगे था, वहीं अगर बीते 24 घंटे की बात की जाए तो लखनऊ 25 नए संक्रमितों के साथ सबसे आगे है, वहां सक्रिय मामले 90 हैं.
गौतमबुद्धनगर जिला 21 नए संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर पर है. जिले में फिलहाल कोरोना के 99 एक्टिव केस हैं. इसी के साथ गाजियाबाद 13 नए मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है, यहां सक्रिय मामलों की संख्या 75 है. इससे पहले 11जून को 75 नए मामले सामने आए थे, यानी लगभग 6 महीने बाद एक बार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों को ले कर अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विभाग को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. मरीजों की संख्या अगर अचानक बढ़ भी जाए तो उनके इलाज में दवाओं और बेड की कमी ना आ जाए इसकी भी तैयारी की जा रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर उनकी टीम खास नजर रखी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अबतक जितने भी मरीज मिले हैं उनके खतरनाक लक्षण नहीं हैं. किसी को भी भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी, और 24 घंटे में 4 लोग ठीक भी हो गए है.
ये भी पढ़ें: