नई दिल्ली, एबीपी गंगा। एक्टर और बिग बॉस रिएलिटी शो में प्रतियोगी रह चुके एजाज खान को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी। एजाज पर दो समुदायों में नफरत फैलाने और धार्मिक भावना भड़काने का आरोप है। एजाज पर आईपीसी की धारा 153(A), 34 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।


बता दें कि बीते दिनों टिक टॉक ऐप पर 7 ग्रुप ने झारखंड में तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में एक विवादित वीडियो बनाया था। जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने इस लड़कों को आपराधिक मामला दर्ज किया था। इन लड़कों के समर्थन में उतरे एजाज खान ने पहले उन्हें अपने दफ्तर बुलाया और वहां कई सारे टिकटॉक वीडियो बनाए। एजाज ने आरोपी फैजु के साथ मिलकर कई ऐसे वीडियो बनाए जो दो समुदायों में नफरत फैलाने और धार्मिक भावना भड़काने की श्रेणी में आता है।



इसकी के चलते गुरुवार दोपहर को मुंबई पुलिस साइबर सेल ने एजाज खान को गिरफ्तार किया। वीडियोज और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, एजाज खान पहले भी आपत्तिजनक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे है। जिसको लेकर उन्हें हवालात की जाना पड़ चुका है। पिछले साल अक्टूबर में नवी मुंबई पुलिस ने एजाज खान को 2.2 लाख की कीमत के ड्रग्स रखने और उनका सेवन के मामले में गिरफ्तार किया था।


क्यों हुई गिरफ्तारी




  1. झारखंड मॉब लिंचिंग की घटना के बाद एजाज खान ने TikTok वीडियो बनाकर साझा किया था।

  2. 28 जून को भी सोशल मीडिया में शेयर किए गए इस वीडियो में एजाज खान एक धर्म विशेष के लोगों को वैध-अवैध तरीके से सड़क पर उतरकर मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन की अपील करते दिखे थे।

  3. इस सांप्रदायिक वीडियो में एजाज कुछ संगठनों पर आरोप लगाते भी दिख रहे हैं।